फार्मेसी में डिप्लोमा करने वाले छात्र छात्राओं को JEECUP 2021 ने एक और मौका देते हुते आवेदन तिथि को 30 अप्रैल से बढ़ाकर 15 जून कर दिया गया है। इच्छूक छात्र छात्राएं 15 जून तक आवेदन कर सकते है। परिषद की प्रवेश प्रक्रिया पर इस बार गौर करें तो इस बार की फार्मेसी सहित पालिटेक्निक के सभी ग्रुप की प्रवेश परीक्षा आनलाईन सम्पन्न करायी जायेगी।